यात्री गाड़ियोंको मार्ग परिवर्तन कर निकाला जा रहा है या रद्द किया जा रहा है। रेल प्रशासन अपने यात्रिओंके लिए सहायता केंद्र चला रहा है। यात्रिओंसे निवेदन है, रेलवे हेल्पलाइन 139, वेबसाइट trainenquiry.indianrail.gov.in या ntes ऐप का उपयोग कर जानकारी प्राप्त करें।
यात्रीगण ध्यान रहे JCO का अर्थ है, जर्नी कमिन्स ऑन याने गाड़ी के प्रारंभिक स्टेशन के प्रस्थान की तिथि। अतः JCO और गाड़ी की नियमित समयसारणी से अपने स्टेशन की तिथि देखकर गाड़ियोंकी चलस्थिति समझे।
15 गाड़ियाँ मार्ग परिवर्तन कर चलाई जा रही है।

20 गाड़ियाँ रद्द की जा चुकी है।






