कल देर रात को रतलाम के पास मंगल महूदी – लिमखेड़ा के बीच मालगाड़ी के 12 डिब्बे बेपटरी हो गए। वडोदरा – दिल्ली के बीच रेल यातायात पर इसका गहरा असर पड़ा है। मार्ग की सभी गाड़ियोंको अन्य मार्ग से निकालने की कवायद शुरू हो गयी है। पश्चिम रेलवे मुख्यालय ने इस सम्बंध में बुलेटिन जारी किए है।
इस मार्ग से यात्रा करनेवाले सभी यात्रिओंसे निवेदन है, अपनी गाड़ी की ताजा स्थिति जानने के लिए रेलवे की हेल्पलाइन 139 का उपयोग करे।
रतलाम से वडोदरा, अहमदाबाद एवं मुम्बई की ओर जाने वाली 10 गाड़ियोंको चित्तौड़गढ़, अजमेर, पालनपुर, अहमदाबाद मार्ग से आगे लाया जा रहा है तो वडोदरा से रतलाम की ओर जानेवाली गाड़ियोंको भी अहमदाबाद, पालनपुर अजमेर होकर चलाया जा रहा है।


