रेल कर्मियोंके अथक प्रयास और दिन-रात एक कर ट्रैक से गिरे डिब्बे हटाना रंग लाया है। आज मुख्य रेल मार्ग से गाड़ियाँ निकलना शुरू हो गया है। यज्ञपी कुछ गाड़ियोंको मार्ग परिवर्तन कर चलाये जाने से उनके रैक समयपर अपने गन्तव्यों पर नही पहुंच सके और उस कारण रैक शेयरिंग वाली गाड़ियाँ रद्द करनी पड़ी या उन्हें देरीसे छोड़ा जाएगा। इस सम्बंध में रतलाम मण्डल का एक परिपत्रक जारी हुवा है, उसे यहां प्रस्तुत कर रहे है।

