हाल ही में एक चाय के बिल की पोस्ट बड़ी वायरल हुई थी। उक्त पोस्ट में बन्दे ने शताब्दी एक्सप्रेस में पेंट्री कार से चाय मंगाई थी जिसका बिल उसे ₹70/- का वसूला गया। उस पर रेल विभाग की ओरसे टिप्पणी भी की गई थी की जो यात्री अपने टिकट बुकिंग के वक्त नाश्ता, चाय, लंच या डिनर बुक नही कराता उसे प्रत्येक मांग पर ₹50/- अतिरिक्त चुकाना होगा।
काफी हंगामे के बाद रेल विभाग नई रेट लिस्ट जारी कर दी है और उसमें सारी बातें स्पष्ट कर दी गयी है। निम्नलिखित दर पत्रक में प्रीबुकिंग की स्थिति के रेट्स भी स्पष्ट कर दिए गए है। सारे दर GST कर सम्मिलित है। हालांकि अभी भी जो यात्री बुकिंग करते वक्त अपने खानपान की बुकिंग नही करता उसे ₹50/- अतिरिक्त जोड़कर ही मूल्य चुकाना है, बस चाय को उस अतिरिक्त मूल्य देने से बख्शा गया है।


तो चलिए, चाय पर चर्चा करने में आगे जेब कटने का डर नही रहेगा। ☺️☺️