रेल प्रशासन ने अपने सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों को अपने अपने क्षेत्र की संक्रमनपूर्व परिचालित सभी मेल/एक्सप्रेस, डेमू, मेमू, emu गाड़ियोंको 1 से 10 अगस्त के बीच पुनर्स्थापित करने की हिदायत दी है।
ज्ञात रहे, अब तक यह सभी सवारी गाड़ियाँ अपने गाड़ी क्रमांक में ‘0’ धारण कर विशेष एक्सप्रेस के रूप में, मेल/एक्सप्रेस यात्री किराये दर से चलाई जा रही थी। एवरेज गति लगभग 30kmph और प्रत्येक छोटे बड़े स्टेशनोंपर ठहरावोंके साथ चलती हुई यह ‘विशेष’ गाड़ियोंके लिए एक्सप्रेस के किराये चुकाना यात्रिओंको बड़ा अजीब लगता था। हालांकि अब भी सूची अब भी इन गाड़ियोंके गाड़ी क्रमांक 0 वाले विशेष क्रमांक ही दर्शा रही है, अब परिचालित होगी तब ही जान पाएंगे क्या इन गाड़ियोंको अपने पुराने गाड़ी क्रमांक और दर्जा मिल पाएंगे या नही।
हमारे पास उत्तर रेलवे NR की सूची है जिसमे रेल प्रशासन ने उन्हें 116 गाड़ियाँ (14 मेल/एक्सप्रेस, 102 सवारी गाड़ियाँ) पुनर्स्थापित करने का आदेश दिया है। अब तक उत्तर रेलवे ने 77 गाड़ियाँ (12 मेल/एक्सप्रेस और 65 सवारी) गाड़ियाँ पुनर्स्थापित कर दी है और निर्देशित 116 गाड़ियाँ परिचालित करने के बाद उनकी संख्या 193 हो जाएगी।
इसी तरह बाकी क्षेत्रीय रेलवे भी अपनी रोकी हुई सभी गाड़ियाँ 10 अगस्त तक परिचालित कर देंगी ऐसी आशा है।
पुनर्स्थापित की जानेवाली 14 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियाँ :-

गाड़ियोंके संक्षिप्त नाम (कोड नेम)

पुनर्स्थापित की जानेवाली 102 सवारी गाड़ियाँ :-


