निम्नलिखित 36 गाड़ियाँ अपने प्रारम्भिक स्टेशन से नही चलाई जाएंगी, सम्पूर्ण रद्द रहेगी।


निम्नलिखित 8 गाड़ियाँ अपने नियोजित मार्ग के जगह परावर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
18520 लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशाखापट्टनम प्रतिदिन एक्सप्रेस JCO ( अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होने की तिथि ) दिनांक 25 जुलै से 09 अगस्त तक पुणे – दौंड – कुरडुवाडी – वाड़ी की जगह पुणे – मिरज – कुरडुवाडी – वाड़ी होकर चलेगी। ज्ञात रहे, दिनांक 28 एवं 29 को चलनेवाली 18520 एक्सप्रेस अपने नियोजित मार्ग से ही जाएगी।
16331 मुम्बई तिरुवनंतपुरम /16339 मुम्बई नागरकोइल /16351 मुम्बई नागरकोइल एक्सप्रेस JCO ( अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होने की तिथि ) दिनांक 05 अगस्त से 09 अगस्त तक पुणे – दौंड – कुरडुवाडी – वाड़ी की जगह पुणे – मिरज – कुरडुवाडी – वाड़ी होकर चलेगी।
18519 विशाखापट्टनम लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 16332 तिरुवनंतपुरम मुम्बई, 16340 नागरकोइल मुम्बई और 16352 नागरकोइल मुम्बई एक्सप्रेस JCO ( अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होने की तिथि ) दिनांक 04 अगस्त से 08 अगस्त तक वाड़ी – कुरडुवाडी – दौंड – पुणे की जगह वाड़ी – कुरडुवाडी – मिरज – पुणे होकर चलेगी।

आंशिक रद्द की जानेवाली गाड़ियाँ :-
11301/02 बेंगलुरु मुम्बई बेंगलुरु प्रतिदिन उद्यान एक्सप्रेस सोलापुर – बेंगलुरु के बीच चलेगी, 17013/14 हड़पसर हैदराबाद हड़पसर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस कुरडुवाडी – हैदराबाद के बीच चलेगी और 17613/14 पनवेल नान्देड़ पनवेल प्रतिदिन एक्सप्रेस कुरडुवाडी – नान्देड़ के बीच चलेगी।

विस्तृत जानकारी हेतु निम्नलिखित परिपत्रक देखिए, रेलवे की हेल्पलाइन 139 का या अधिकृत वेबसाइट, ऐप का उपयोग करें।