आठ जोड़ी अर्थात 16 गाड़ियाँ अपना बेंगलुरु की दिशा का गन्तव्य / प्रारम्भिक स्टेशन औसतन 10 अगस्त से बदलेंगी। जिसमे यशवंतपुर और बेंगलुरु कैंट स्टेशन की गाड़ियाँ है। JCO याने गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि के लिए निम्नलिखित परिपत्रक देखें।


टर्मिनल बदलाव के चलते इन आठ गाड़ियोंकी समयसारणी में जो मामूली बदलाव हो रहा है वह निम्नप्रकार से है।

