दिनांक 31 जुलै को मा. रेल मन्त्री रीवा – उदयपुर सिटी उद्धाटन विशेष गाड़ी को विडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान हरी झंडी बताएंगे।

नियमित विशेष गाड़ी
02181 रीवा उदयपुर सिटी साप्ताहिक विशेष दिनांक 07 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को रीवा से निकल अगले दिन सोमवार को उदयपुर सिटी को पहुंचेगी। वापसीमे 02182 उदयपुर सिटी रीवा साप्ताहिक विशेष दिनांक 08 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को उदयपुर सिटी से निकल अगले दिन मंगलवार को रीवा पहुंचेगी।
गाड़ी की संरचना : 2 एसएलआर, 04 द्वितिय श्रेणी, 11 स्लीपर, 05 वातानुकूलित थ्री टियर, 01 वातानुकूलित टू टियर और 01 वातानुकूलित प्रथम ऐसे कुल 24 कोच रहेंगे।


गौरतलब यह है, उपरोक्त उदयपुर सिटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02188/87 रीवा मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रीवा साप्ताहिक विशेष के रैक के लाय ओवर पीरियड अर्थात रैक के खाली समय पड़े रहने के अवधि में चलाई जा रही है।