13345/46 सिंगरौली वाराणसी सिंगरौली प्रतिदिन इन्टरसिटी और उसकी 23345/46 शक्तिनगर वाराणसी शक्तिनगर प्रतिदिन लिंक एक्सप्रेस अब दो विभक्त गाड़ियाँ कर दी गयी है। 13345/46 सिंगरौली एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिवसीय औऱ 13343/44 शक्तिनगर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिवसीय बनकर चलेगी।
दोनोंही गाड़ियोंको मेमू रैक से चलाया जायेगा। गौरतलब यह है, चोपन से वाराणसी के बीच दोनोंही गाड़ियोंकी समयसारणी एक समान ही रहेंगी, फर्क यह हो गया है कि सिंगरौली और शक्तिनगर से वाराणसी के बीच अब प्रतिदिन सेवा की जगह दिन बंट गए है।
यह सब रेल प्रशासन की लिंक एक्सप्रेस और स्लिप कोच सेवा रद्द करने की संकल्पना के चलते हुवा है।



संक्रमनपूर्व 53345/46 चोपन प्रयागराज चोपन सवारी गाड़ी को एक्सप्रेस के रूप में, 13309/10 गाड़ी क्रमांक से पुनर्बहाल किया जा रहा है।

