Uncategorised

दपुरे SER की कुछ पुनर्बहाल गाड़ियोंकी समयसारणी

मित्रों, दपुरे SER की कुछ पुनर्बहाल की जा रही गाड़ियोंकी समयसारणी हमे प्राप्त हुई है, यज्ञपी कुछ चित्र बहुत ही अस्पष्ट है जिसके लिए हम खेद ही प्रगट कर सकते है। 

22897/98 हावड़ा दीघा हावड़ा इन्टरसिटी एक्सप्रेस दोनोंही दिशाओंसे 01 अगस्त से चल पड़ेंगी।

22830 शालीमार भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 06 अगस्त से प्रत्येक शनिवार को और वापसीमे 22829 भुज शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

22825 शालीमार चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 09 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार को और वापसीमे 22826 चेन्नई सेंट्रल शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।

18613 राँची चोपन त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 04 अगस्त से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी और वापसीमे 18614 चोपन राँची त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05 अगस्त से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।

18009 सांतरागाछी अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05 अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार एवं वापसीमे 18010 अजमेर सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 07 अगस्त से प्रत्येक रविवार को चलेगी।

18111 टाटानगर यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 04 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार एवं वापसीमे 18112 यशवंतपुर टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 07 अगस्त से प्रत्येक रविवार को चल पड़ेगी।

20828 सांतरागाछी जबलपुर साप्ताहिक हमसफर वातानुकूलित एक्सप्रेस दिनांक 03 अगस्त से प्रत्येक बुधवार एवं वापसीमे 20827 जबलपुर सांतरागाछी साप्ताहिक हमसफर वातानुकूलित एक्सप्रेस दिनांक 04 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।

यात्रिओंसे नम्र निवेदन है, विस्तृत समयसारणी हेतु कृपया रेलवे की हेल्पलाइन, वेबसाइट या ऐप की सहायता ले।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s