रेलवे की आखरी अधिकृत समयसारणी वर्ष 2019 में प्रकाशित की गई थी और आज भी उसी के अनुसार गाड़ियाँ चलाई जा रही है।
रेल प्रशासन ने निम्नलिखित परिपत्रक जारी कर 01 अक्टूबर से “रेल गाड़ियाँ एक दृष्टि में” यह हिन्दी और “ट्रेन्स एट ए ग्लान्स” नामक अंग्रेजी भाषा के टाइमटेबल जारी करेगा। टाइमटेबल की क़ीमत ₹100/- रहेगी और ऑनलाइन आवृत्ती की कीमत ₹30/- रहेगी।
