निम्नलिखित 15 जोड़ी गाड़ियाँ भुसावल मण्डल से चलने वाली है। यात्रीगण ज्ञात रहे, पत्रक में JCO का अर्थ है, गाडीके प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान की तिथि।
1: 18030/29 शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार प्रतिदिन एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशनोंसे दिनांक 08 अगस्त से 13 अगस्त तक नही चलेगी, पूर्णतः रद्द रहेगी।
2: 22846 हटिया पुणे द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 08 एवं 12 अगस्त को और 22845 पुणे हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 10 एवं 14 अगस्त अपने प्रारम्भिक स्टेशनोंसे पूर्णतः रद्द रहेगी।
3: 13425 मालदा टाउन सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 06 एवं 13 अगस्त को और 13426 सूरत मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 08 एव 15 अगस्त अपने प्रारम्भिक स्टेशनोंसे पूर्णतः रद्द रहेगी।
4: 20823 पूरी अजमेर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 08 एवं 11 अगस्त को और 20824 अजमेर पूरी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 11 एवं 16 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशनोंसे पूर्णतः रद्द रहेगी।
5: 22894 हावड़ा साईं नगर शिर्डी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 11 अगस्त को और 22893 साईं नगर शिर्डी हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 13 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से परिचालित नही की जाएगी, रद्द रहेगी।
6: 12849 बिलासपुर पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 11 अगस्त को और 12850 पुणे बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 12 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से परिचालित नही की जाएगी, रद्द रहेगी।
7: 22905 ओखा शालीमार साप्ताहिक दिनांक 07 अगस्त को और 22906 शालीमार ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 09 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से परिचालित नही की जाएगी, रद्द रहेगी।
8: 12145 लोकमान्य तिलक टर्मिनस पुरी साप्ताहिक दिनांक 07 अगस्त को और 12146 पुरी लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 09 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से परिचालित नही की जाएगी, रद्द रहेगी।
9: 12812 हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 12 एव 13 को और 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 14 एवं 15 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से परिचालित नही की जाएगी, रद्द रहेगी।
10: 22973 गांधीधाम पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 10 अगस्त को और 22974 पुरी गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 13 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से परिचालित नही की जाएगी, रद्द रहेगी।
11: 12905 पोरबन्दर शालीमार द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 10 एवं 11 अगस्त को और 12906 शालीमार पोरबन्दर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 12 एवं 13 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से परिचालित नही की जाएगी, रद्द रहेगी।
12: 12809/10 मुम्बई हावड़ा मुम्बई प्रतिदिन मेल वाया नागपुर अपने प्रारम्भिक स्टेशनोंसे दिनांक 08 अगस्त से 13 अगस्त तक नही चलेगी, पूर्णतः रद्द रहेगी।
13: 12833/34 अहमदाबाद हावड़ा अहमदाबाद प्रतिदिन एक्सप्रेस वाया नागपुर अपने प्रारम्भिक स्टेशनोंसे दिनांक 08 अगस्त से 13 अगस्त तक नही चलेगी, पूर्णतः रद्द रहेगी।
14: 12129/30 पुणे हावड़ा पुणे आजादहिन्द प्रतिदिन एक्सप्रेस वाया नागपुर अपने प्रारम्भिक स्टेशनोंसे दिनांक 08 अगस्त से 13 अगस्त तक नही चलेगी, पूर्णतः रद्द रहेगी।
15: 12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशनसे दिनांक 06, 08 एव 09 अगस्त और 12102 हावड़ा लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशनसे दिनांक 08, 10 एव 11 अगस्त को नही चलेगी, पूर्णतः रद्द रहेगी।

इसी प्रकार दमरे SCR की निम्नलिखित गाड़ियाँ रद्द की जा रही है। निम्नलिखित तिथियों गाड़ियोंका परिचालन रद्द रहेगा।

यात्रीगण से निवेदन है, उपरोक्त तिथियों में नागपुर होकर रेल यात्रा का नियोजन रेलवे हेल्पलाइन 139 से यथास्थित जानकर ही करें।
