Uncategorised

मध्य रेल CR भुसावल मण्डल, पाचोरा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 14 एवं 15 अगस्त को भुसावल इगतपुरी मेमू, सेवाग्राम, अमरावती मुंबई समेत कुछ गाड़ियाँ बाधित रहेंगी।

रद्द गाड़ियाँ

12112 अमरावती मुम्बई प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 14 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सम्पूर्णतया रद्द रहेगी। वापसीमे 12111 मुम्बई अमरावती दिनांक 15 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सम्पूर्णतया रद्द रहेगी।

12136 नागपुर पुणे त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 13 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सम्पूर्णतया रद्द रहेगी। वापसीमे 12135 पुणे नागपुर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 14 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सम्पूर्णतया रद्द रहेगी।

11120 भुसावल इगतपुरी मेमू दिनांक 14 एवं 15 को सम्पूर्ण तयः रद्द रहेगी वहीं वापसीमे 11119 इगतपुरी भुसावल मेमू दिनांक 15 एवं 16 अगस्त को नही चलेगी।

12140 नागपुर मुम्बई सेवाग्राम प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 14 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सम्पूर्णतया रद्द रहेगी। वापसीमे 12139 मुम्बई नागपुर सेवाग्राम प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 15 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सम्पूर्णतया रद्द रहेगी।

दिनांक 14/15 अगस्त को नियन्त्रित कर चलाई जानेवाली गाड़ियाँ :-

भुसावल की ओर आनेवाली डाउन गाड़ियाँ :- 12627 बेंगलुरु नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस 1 घंटा 10 मिनट, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस 1 घंटा 10 मिनट, 12715 नान्देड़ अमृतसर सचखण्ड एक्सप्रेस 20 मिनट, 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर पवन एक्सप्रेस 20 मिनट नियन्त्रित कर चलाई जाएंगी।

भुसावल से मनमाड़ की ओर चलनेवाली अप गाड़ियाँ :- 22456 कालका साईं नगर शिर्डी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट, 22512 कामाख्या लोकमान्य तिलक टर्मिनस वातानुकूलित साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट, 12108 सीतापुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट, 17324 बनारस हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट, 11072 बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट, 11058 अमृतसर मुम्बई एक्सप्रेस 50 मिनट, 22537 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 50 मिनट, 11062 जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस 25 मिनट नियन्त्रित कर चलाई जाएगी।

Advertisement

1 thought on “मध्य रेल CR भुसावल मण्डल, पाचोरा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 14 एवं 15 अगस्त को भुसावल इगतपुरी मेमू, सेवाग्राम, अमरावती मुंबई समेत कुछ गाड़ियाँ बाधित रहेंगी।”

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s