Uncategorised

अब मध्य रेल के नागपुर मण्डल में और 16 गाड़ियाँ रद्द, 07 गाड़ियोंके मार्ग परिवर्तन कर चलने की सूचना

नागपूर मण्डल में वर्धा जंक्शन के यार्ड रिमोडलिंग और सिग्नल अनुरक्षण कार्य शुरू किया जा रहा है। इस कार्य के चलते मध्य रेल प्रशासन ने निम्नलिखित यात्री गाड़ियोंका परिचालन रद्द/मार्ग परिवर्तन किया है।

रद्द की गई गाड़ियाँ :

01315/16 वर्धा बल्हारशहा वर्धा प्रतिदिन मेमू दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक दोनोंही दिशाओंसे नहीं चलाई जाएगी, संपूर्णतया रद्द रहेगी।

01371/72 अमरावती वर्धा अमरावती प्रतिदिन मेमू दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक दोनोंही दिशाओंसे नहीं चलाई जाएगी, सम्पूर्ण रद्द रहेगी।

01373/74 वर्धा नागपूर वर्धा प्रतिदिन मेमू दिनांक 12 अगस्त से 17 अगस्त तक दोनोंही दिशाओंसे नहीं चलाई जाएगी, संपूर्णतया रद्द रहेगी।

11039 कोल्हापूर गोंदिया महाराष्ट्र प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 15, 16 और 17 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन कोल्हापूर से नहीं चलेगी और पूर्णतया रद्द रहेगी। वापसीमे 11040 गोंदिया कोल्हापूर महाराष्ट्र प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 16, 17 एवं 18 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन गोंदिया से नहीं चलेगी और पूर्णतया रद्द रहेगी।

11404 कोल्हापूर नागपूर द्विसाताहिक एक्सप्रेस वाया अकोला, पूर्णा, परभणी दिनांक 15 अगस्त को और 11403 नागपूर कोल्हापूर एक्सप्रेस द्विसाताहिक एक्सप्रेस वाया परभणी, पूर्णा अकोला दिनांक 16 अगस्त को अपने अपने प्रारम्भिक स्टेशनसे नहीं चलेगी और पूर्णतया रद्द रहेगी।

18029/30 लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 15 एवं 16 अगस्त को अपने अपने प्रारम्भिक स्टेशनसे नहीं चलेगी और पूर्णतया रद्द रहेगी।

01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बल्हारशहा विशेष दिनांक 16 अगस्त को और 01128 बल्हारशहा लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष दिनांक 17 अगस्त को अपने अपने प्रारम्भिक स्टेशनसे नहीं चलेगी और पूर्णतया रद्द रहेगी।

12120 अजनी अमरावती इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 15, 16 एवं 17 को और 12119 अमरावती अजनी इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 16, 17 एवं 18 को अपने अपने प्रारम्भिक स्टेशनसे नहीं चलेगी और पूर्णतया रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तन कर चलनेवाली गाडियाँ :-

12405 भुसावल हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 16 अगस्त को भुसावल से रवाना होने वाली है, बड़नेरा से आगे मार्ग परिवर्तन कर अमरावती नरखेड़ होते हुए इटारसी पहुचेगी और आगे हजरत निजामुद्दीन की ओर रवाना होगी। बड़नेरा से आगे नरखेड़ तक के सारे नियमित मार्ग के स्टेशन धामनगाव, पुलगाव, वर्धा और नागपूर स्टेशन स्किप करते हुए पांढूरणा से नियमित मार्ग से आगे बढ़ेगी।

22664 जोधपुर चेन्नई एग्मोर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 15 अगस्त को जोधपुर से चलेगी, बड़नेरा से आगे मार्ग परिवर्तन कर अमरावती, नरखेड़, नागपूर होते हुए बल्हारशहा पहुचेगी और आगे चेन्नई एग्मोर की ओर रवाना होगी। बड़नेरा से आगे बल्हारशहा तक के सारे नियमित मार्ग के स्टेशन वर्धा और चंद्रपूर स्टेशन स्किप करते हुए बल्हारशहा से नियमित मार्ग से आगे बढ़ेगी।

22737 सिकंदराबाद हिसार द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 16 एवं 17 अगस्त को सिकंदराबाद से रवाना होगी, बल्हारशहा से आगे नियमित मार्ग से परावर्तित हो कर नगापुर, नरखेड़ होते हुए बड़नेरा आएगी और तत्पश्चात अपने नियमित मार्ग से आगे हिसार जाएगी। नियमित मार्ग के स्टेशन वर्धा और चंद्रपूर स्टेशन स्किप होंगे

00913/14 पोरबन्दर साँकरेल पोरबन्दर पार्सल विशेष और 00113/14 भिवंडी रोड साँकरेल भिवंडी रोड पार्सल विशेष भी इन दिनों मे मार्ग परिवर्तन कर चलेगी।

यात्री गण से निवेदन है, कृपया निम्नलिखित परिपत्रक देखें या रेल्वे हेल्पलाइन 139 की मदत ले कर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करे।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s