मित्रों, भुसावल देवलाली भुसावल पुरानी शटल जिसका गाड़ी क्रमांक 51182/81 था। दिनांक 16 सितम्बर 2022 से भुसावल से 11114 गाड़ी क्रमांक और दिनांक 17 सितम्बर 2022 से देवलाली से गाड़ी क्रमांक 11113 धारण कर एक्सप्रेस के रूप में प्रतिदिन चलाई जाएगी। कल जो परिपत्रक था, उसमे स्टेशन्स के नाम की जगह रेलवे कोड थे, अंग्रेजी में था अतः आज हमने अपने पाठकों के आग्रह पर उसे हिन्दी भाषा मे पुनः प्रकाशित किया है।

