SECR दपुमरे के बिलासपुर मण्डल में चौथी रेल लाईन कनेक्टिविटी को लेकर तांत्रिक कार्य हेतु नागपुर – हावड़ा मार्ग की 62 गाड़ियाँ तकरीबन एक सप्ताह तक रद्द की जा रही है। निम्नलिखित सूची में, सभी गाड़ियोंकी JCO अर्थात अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथिनुसार रद्दीकरण किया गया है। यात्रीगण को निवेदन है, निम्नलिखित तिथियोंमे नागपुर – बिलासपुर मार्ग पर रेल यात्रा का नियोजन रेलवे की हेल्पलाइन 139 या ऐप, वेबसाइट की मद्त लेकर करें।



12129/30 पुणे हावड़ा पुणे आजाद हिन्द प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 21 अगस्त से 28 अगस्त तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द होकर नहीं चलाई जाएगी।
18109/10 टाटानगर इतवारी टाटानगर प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 21 अगस्त से 28 अगस्त तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द होकर नहीं चलाई जाएगी।
12809/10 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस हावड़ा मुम्बई प्रतिदिन मेल दिनांक 21 अगस्त से 28 अगस्त तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द होकर नहीं चलाई जाएगी।
12833/34 अहमदाबाद हावड़ा अहमदाबाद प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 21 अगस्त से 28 अगस्त तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द होकर नहीं चलाई जाएगी।
18029/30 लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 21 अगस्त से 28 अगस्त तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द होकर नहीं चलाई जाएगी।
08861/62 गोंदिया झारसुगुड़ा गोंदिया प्रतिदिन विशेष एक्सप्रेस दिनांक 21 अगस्त से 28 अगस्त तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द होकर नहीं चलाई जाएगी।
12262 हावड़ा मुम्बई दुरांतों एक्सप्रेस दिनांक 22, 23, 24, एवं 26 अगस्त को हावड़ा से नहीं चलेगी, सम्पूर्ण रद्द की जाएगी। वापसीमे 12261 मुम्बई हावड़ा दुरांतों एक्सप्रेस दिनांक 23,24,25 एवं 28 अगस्त को मुम्बई से नहीं चलाई जाएगी।
12222 हावड़ा पुणे दुरांतों एक्सप्रेस दिनांक 20, 25 एवं 27 अगस्त को और 12221 पुणे हावड़ा दुरांतों एक्सप्रेस दिनांक 22, 27 एवं 29 अगस्त को पुणे से नहीं चलेगी।
22846 हटिया पुणे द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22, 26 एवं 29 अगस्त को हटिया से नहीं चलेगी, वापसी मे 22845 पुणे हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24, 28 एवं 31 अगस्त को पुणे स्टेशन से रवाना नहीं होंगी।
12880 भूबनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22, 25 एवं 29 अगस्त को भूबनेश्वर से नहीं चलेगी वापसीमे 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस भूबनेश्वर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24, 27 एवं 31 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना नहीं होगी।
17007 सिकंदराबाद दरभंगा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 23 एवं 27 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन सिकंदराबाद से रद्द की जाती है और वापसीमे 17008 दरभंगा सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 26 एवं 30 अगस्त को दरभंगा से रद्द रहेगी।
17321 वास्को जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 19 और 26 अगस्त को रद्द रहेगी साथ ही वापसी मे 17322 जसीडीह वास्को साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 एवं 29 अगस्त को जसीडीह से रद्द हो जाएगी।
20822 संत्रागाछी पुणे साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 20 एवं 27 अगस्त को और 20821 पुणे संत्रागाछी साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 22 एवं 29 को नहीं चलेगी।
12905 पोरबन्दर शालीमार द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24, 25 अगस्त को और 12906 शालीमार पोरबन्दर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 26 और 27 को शालीमार से नहीं चलेगी।
22905 ओखा शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 21 और 28 अगस्त को और 22906 शालीमार ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 23 और 30 को शालीमार से नहीं चलेगी।
13425 मालदा टाउन सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 20 और 27 अगस्त को और 13426 सूरत मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 और 29 को शालीमार से नहीं चलेगी।
12151 लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार द्विसाप्ताहिक समरसता एक्सप्रेस दिनांक 24, एवं 25 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना नहीं होगी, वापसीमे 12152 शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक समरसता एक्सप्रेस दिनांक 22, 25 एवं 29 अगस्त को शालीमार से नहीं चलेगी।
20471 बीकानेर पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 21 और 28 अगस्त को और 20472 पूरी बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24 और 31 को पूरी से नहीं चलेगी।
12812 हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 26 एवं 27 अगस्त को हटिया से नहीं चलेगी वापसीमे 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28 एवं 29 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना नहीं होगी।
12767 नांदेड साँतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 एवं 29 अगस्त को और 12768 संत्रागाछी नांदेड साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24 एवं 31 अगस्त को नहीं चलेगी।
22512 कामाख्या लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक वातानुकूल एक्सप्रेस दिनांक 20 एवं 27 अगस्त को कामाख्या से नहीं चलेगी वापसीमे 22511 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामाख्या साप्ताहिक वातानुकूल एक्सप्रेस दिनांक 23 एवं 30 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना नहीं होगी।
20917 इंदौर पूरी साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 23 अगस्त को और 20918 पूरी इंदौर साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 25 अगस्त को पूरी से नहीं चलेगी।
22909 वलसाड पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 25 अगस्त को और 22910 पूरी वलसाड साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28 अगस्त को पूरी से नहीं चलेगी।
22843 बिलासपुर पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 26 अगस्त को और 22844 पटना बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28 अगस्त को रद्द रहेगी
22894 हावड़ा साईनगर शिर्डी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 25 अगस्त को एवं 22893 साईनगर शिर्डी हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 27 अगस्त को रद्द की गई है।
12870 हावड़ा मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस हावड़ा से दिनांक 27 अगस्त को और 12869 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन मुम्बई से दिनांक 28 अगस्त को पूर्णतया रद्द होकर नहीं चलाई जाएगी।
20813 पूरी जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24 अगस्त को एवं 20814 जोधपुर पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 27 अगस्त को रद्द की गई है।
12949 पोरबन्दर संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 26 अगस्त को और 12950 संत्रागाछी पोरबन्दर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28 अगस्त को नहीं चलेगी।