वन्देभारत गाड़ियाँ यह भारतीय रेल का गौरवशाली भविष्य है और मूर्त स्वरूप धारण कर चुका है। 2 वन्देभारत गाड़ियाँ चल चुकी है और तीसरी का परीक्षण शुरू हो चुका है। यह तीसरी वन्देभारत एक्सप्रेस कौनसे मार्ग पर चलेगी इसकी अधिकृत घोषणा अभी नही की गई है।

आनेवाले वर्षोंमें पूरे देशभर वन्देभारत गाड़ियाँ चलने लग जायगी। सोशल मीडिया में एक सूची वायरल हुई है। इस सूची में वन्देभारत गाड़ियोंके डिपो कहाँ सुनिश्चित किये गए है, यह बताया गया है। चूंकि हम लोग अनुमान लगा सकते है, डिपो के आसपास के स्टेशन ही वन्देभारत एक्सप्रेस के प्रारम्भिक या गन्तव्य स्टेशन रहेंगे। निम्नलिखित सूची क्षेत्रीय रेलवे के अनुसार है और ब्रेकेट में दी गयी संख्या उस डिपो को आबंटित रैक संख्या दर्शाती है।
दक्षिण रेलवे SR : चेन्नई (6), कोयंबटूर (3), तिरुचिरापल्ली (2), तिरुवनंतपुरम (2)
दक्षिण पश्चिम रेलवे SWR : केएसआर बेंगलुरु (4)
दक्षिण मध्य रेलवे SCR : हैदराबाद (1), विजयवाड़ा (2), तिरुपति (1)
पूर्वतटीय रेलवे ECOR : भुवनेश्वर (2), पुरी (1), विशाखापत्तनम (2)
पूर्व मध्य रेलवे ECR : राजेंद्रनगर (2), पटना (1), जयनगर (1)
पूर्व रेलवे ER : हावड़ा (2), मालदा टाउन (2), आसनसोल (1)
दक्षिण पूर्व रेलवे SER : हावड़ा (3), रांची (1), टाटानगर (1)
पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे NFR : गुवाहाटी (1), न्यू जलपाईगुड़ी (3), कटिहार (1)
उत्तर मध्य रेलवे NCR : प्रयागराज (1), वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन झाँसी (1), ग्वालियर (1), आगरा फ़ोर्ट (1), कानपुर (1)
पूर्वोत्तर रेलवे NER : लालकुआं (1), वाराणसी (1), गोरखपुर (1), टनकपुर (1)
उत्तर रेलवे NR : अमृतसर (1), चंडीगढ़ (1), देहरादून (2), दिल्ली (1), नई दिल्ली (12), निजामुद्दीन (1), बरेली (1), फिरोजपुर (2), नंगल बांध (1)
मध्य रेलवे CR : मुंबई सीएसटी (2), पुणे (2), मनमाड (1)
पश्चिम रेलवे WR : मुंबई सेंट्रल (1), अहमदाबाद (2), सूरत (1), डॉ अम्बेडकर नगर महू (1)
उत्तर पश्चिम रेलवे NWR : अजमेर (1), जयपुर (2), उदयपुर (1), श्रीगंगानगर (1)
पश्चिम मध्य रेलवे WCR : रीवा (2), कोटा (1), रानी कमलापति भोपाल (2)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे SECR : बिलासपुर (1), गोंदिया (1)
गौरतलब यह है, वन्देभारत एक्सप्रेस यह वातानुकूलित प्रीमियम श्रेणी की रेलगाड़ी है। बड़े शहर जहाँ वाणिज्यिक गतिविधियाँ चलती है या लोकप्रिय पर्यटन क्षेत्र, तीर्थक्षेत्र जहाँ वर्षभर यात्रिओंकी मांग रहती है उन जगहोंपर जानेआने के लिए वन्देभारत गाड़ियोंको बहुत अच्छा प्रतिसाद मिलेगा। उपरोक्त घोषित डिपो में कई स्टेशन्स ऐसे भी है, जिन्हें वन्देभारत प्रीमियम गाड़ियोंके साथ ही स्थानिक और निकटतम बड़े शहरोंसे जुड़ने हेतु इन्टरसिटी, मेमू गाड़ियोंकी ज्यादा आवश्यकता है।