20957 इन्दौर नई दिल्ली त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट का शुभारंभ दिनांक 24 अगस्त से होने जा रहा है। यह गाड़ी इन्दौर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। वापसी में 20958 नई दिल्ली इन्दौर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 25 से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चला करेंगी। आगे इसकी समयसारणी भी प्रस्तुत है।
