मित्रों, भुसावल – जलगाँव तीसरी और चौथी रेल लाइन और उससे ही जुड़ा आगे का प्रोजेक्ट जलगाँव – मनमाड़ रेल तिहरीकरण। इस प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा जलगाँव – पाचोरा थर्ड लाइन का संरक्षा परीक्षण, मध्य रेलवे के सुरक्षा आयुक्त कर रहे है।
यह परीक्षण विविध प्रकार से आज और कल ऐसे दो दिन चलने वाला है। इसी पोस्ट लिंक पर हम आपको अपडेट देते रहेंगे।
कार्य चल रहा है। खण्डवा के पास मथेला – सनावद मालगाड़ियां चल रही है। खण्डवा मथेला जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है। सनावद – महू के बीच जमीन के 4-5 बार सर्वे किये गए है। सद्यस्थिति यह है, सनावद से महू के बीच चढ़ाव/ढलान को कम करने उचित मार्ग निकालने की रस्साकशी चल रही है।
LikeLike