इस सन्दर्भ में जारी उत्तर रेलवे का यह परिपत्रक देखिए। यात्रीगण से निवेदन है, जम्मूतवी, उधमपुर या श्री वैष्णो देवी कटरा की ओर यात्रा का नियोजन रेलवे की हेल्पलाइन 139, रेलवे के अधिकृत ऐप या वेबसाइट देखकर ही करें।

रद्द गाड़ियाँ :-


अंशतः रद्द गाड़ियाँ:- निम्नलिखित 10 जोड़ी गाड़ियाँ है जो तकरीबन एक सप्ताह तक 19223/24 अहमदाबाद जम्मूतवी अहमदाबाद एक्सप्रेस , 19225/26 जोधपुर जम्मूतवी जोधपुर एक्सप्रेस यह गाड़ियाँ पठानकोट, 12237/38 वाराणसी जम्मूतवी वाराणसी एक्सप्रेस पठानकोट कैंट, 12355/56 पटना जम्मूतवी पटना एक्सप्रेस, 20847/48 दुर्ग जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस लुधियाना, 22431/32 प्रयागराज उधमपुर प्रयागराज एक्सप्रेस अम्बाला, 18309/10 सम्भलपुर जम्मूतवी सम्बलपुर एक्सप्रेस, 18101/02 टाटानगर जम्मूतवी टाटानगर एक्सप्रेस अमृतसर, 19107/08 भावनगर उधमपुर भावनगर जन्मभूमि एक्सप्रेस जालन्धर कैंट, और 19415/16 अहमदाबाद श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा अहमदाबाद एक्सप्रेस को फिरोजपुर इन स्टेशनोंपर टर्मिनेट की जाएगी।

नियंत्रित की जानेवाली गाड़ियाँ :-
