जलगांव से पाचोरा की 48 किमी लंबी तीसरी रेल लाइन को डीजल लोको के साथ संचालन के लिए चालू किया गया है। अभी 90 किमी प्रति घंटे के साथ यह खण्ड खोला गया है, जिसे बाद में 110 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाया जाएगा। सुरक्षा निरीक्षण एवं प्राधिकरण और अन्य अधिकारियों के साथ सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त, मुंबई मुख्यालय) श्री मनोज अरोड़ा द्वारा किया जाता है।
इस नवनिर्मित तीसरी लाइन पर 120 किमी प्रति घंटे की गति से डीजल इंजन के साथ 7 कोच वाली ट्रेन का ट्रायल रन किया गया है।

जलगांव और पाचोरा के बीच 48 किमी लंबी यह नई लाइन, खंड के रेल मार्ग की व्यस्तता को कम करेगी। जलगांव से भुसावल के बीच तीसरी रेल लाइन पर पहले ही गाड़ियोंका परिचालन हो रहा है। इस प्रकार अब भुसावल से पचोरा सेक्शन ट्रेन संचालन के लिए तीसरी लाइन के साथ उपलब्ध है।