SECR दपुमरे के बिलासपुर मण्डल में चौथी रेल लाईन कनेक्टिविटी को लेकर तांत्रिक कार्य हेतु नागपुर – हावड़ा मार्ग की 62 गाड़ियाँ तकरीबन एक सप्ताह तक रद्द की जा रही है। यह कार्य राजनांदगांव से कलमना के बीच चलनेवाला है। निम्नलिखित सूची में, सभी गाड़ियोंकी JCO अर्थात अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथिनुसार रद्दीकरण किया गया है। यात्रीगण को निवेदन है, निम्नलिखित तिथियोंमे नागपुर – बिलासपुर मार्ग पर रेल यात्रा का नियोजन रेलवे की हेल्पलाइन 139 या ऐप, वेबसाइट की मद्त लेकर करें।


रद्द गाड़ियोंकी सूची :-


08741/42 दुर्ग गोंदिया दुर्ग मेमू विशेष एक्सप्रेस दिनांक 30 अगस्त से 05 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द हो कर, नहीं चलाई जाएगी।
08743/44 गोंदिया इतवारी गोंदिया मेमू विशेष एक्सप्रेस दिनांक 30 अगस्त से 05 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द हो कर, नहीं चलाई जाएगी।
08767/68 रायपुर इतवारी रायपुर मेमू विशेष एक्सप्रेस दिनांक 30 अगस्त से 06 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द हो कर, नहीं चलाई जाएगी।
18239 गेवरा रोड – इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 30 अगस्त से 05 सितम्बर तक और 18240 इतवारी – कोरबा एक्सप्रेस दिनांक 31 अगस्त से 06 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द हो कर, नहीं चलाई जाएगी।
12855 बिलासपुर – इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 30 अगस्त से 05 सितम्बर तक और 12856 इतवारी – बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 31 अगस्त से 06 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द हो कर, नहीं चलाई जाएगी।
12129/30 पुणे हावड़ा पुणे आजाद हिन्द प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द होकर नहीं चलाई जाएगी।
18109/10 टाटानगर इतवारी टाटानगर प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 30 अगस्त से 06 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द होकर नहीं चलाई जाएगी।
12809/10 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस हावड़ा मुम्बई प्रतिदिन मेल दिनांक 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द होकर नहीं चलाई जाएगी।
12833/34 अहमदाबाद हावड़ा अहमदाबाद प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द होकर नहीं चलाई जाएगी।
18029/30 लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द होकर नहीं चलाई जाएगी।
12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दिनांक 30 अगस्त, 02 एवं 03 सितम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना नहीं होगी, वापसीमे 12102 शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दिनांक 01, 04 एवं 05 सितम्बर को शालीमार से नहीं चलेगी।
11754 रीवा इतवारी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 31 अगस्त एवं 03 सितम्बर को रीवा से रवाना नहीं होगी, वापसीमे 11753 इतवारी रीवा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 01 एवं 04 सितम्बर को इतवारी से नहीं चलेगी।
12771 सिकंदराबाद रायपुर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 31 अगस्त एवं 02 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन सिकंदराबाद से रद्द की जाती है और वापसीमे 12772 रायपुर सिकंदराबाद त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 01 एवं 03 सितम्बर को रायपुर से रद्द रहेगी।
22846 हटिया पुणे द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 02 सितम्बर को हटिया से नहीं चलेगी, वापसी मे 22845 पुणे हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 04 सितम्बर को पुणे स्टेशन से रवाना नहीं होंगी।
20845 बिलासपुर – बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 01 एवं 03 सितम्बर को और 20846 बीकानेर – बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 04 एवं 06 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द हो कर, नहीं चलाई जाएगी।
20843 बिलासपुर – भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 30 अगस्त एवं 05 सितम्बर को और 20844 भगत की कोठी – बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 03 एवं 08 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द हो कर, नहीं चलाई जाएगी।
12812 हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर को हटिया से नहीं चलेगी वापसीमे 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 04 एवं 05 सितम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना नहीं होगी।
12905 पोरबन्दर शालीमार द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर को और 12906 शालीमार पोरबन्दर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 02 और 03 को शालीमार से नहीं चलेगी।
22648 कोचुवेली कोरबा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 01, 05 सितम्बर को और 22647 कोरबा कोचुवेली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03, 07 सितम्बर को कोरबा से नहीं चलेगी।
22512 कामाख्या लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक वातानुकूल एक्सप्रेस दिनांक 03 सितम्बर को कामाख्या से नहीं चलेगी वापसीमे 22511 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामाख्या साप्ताहिक वातानुकूल एक्सप्रेस दिनांक 06 सितम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना नहीं होगी।
20822 संत्रागाछी पुणे साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 03 सितम्बर को और 20821 पुणे संत्रागाछी साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 05 सितम्बर को नहीं चलेगी।
22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस 04 सितम्बर को तिरुनेलवेली से और 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस दिनांक 06 सितम्बर को बिलासपुर से रवाना नहीं होगी।
13425 मालदा टाउन सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03 सितम्बर को और 13426 सूरत मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05 सितम्बरको सूरत से नहीं चलेगी।
22894 हावड़ा साईनगर शिर्डी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 01 सितम्बर को एवं 22893 साईनगर शिर्डी हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03 सितम्बर को रद्द की गई है।
12849 बिलासपुर – पुणे एक्सप्रेस दिनांक 01 सितम्बर को और 12850 पुणे – बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 02 सितम्बर तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतया रद्द हो कर, नहीं चलाई जाएगी।
22905 ओखा शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 04 सितम्बर को और 22906 शालीमार ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 06 सितम्बर को शालीमार से नहीं चलेगी।
12145 लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूरी एक्सप्रेस दिनांक 04 सितम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना नहीं होगी, वापसीमे 12146 पूरी लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 06 सितम्बर को पूरी से नहीं चलेगी।
22973 गांधीधाम पूरी एक्सप्रेस दिनांक 31 अगस्त को गांधीधाम से रवाना नहीं होगी, वापसीमे 22974 पूरी गांधीधाम एक्सप्रेस दिनांक 03 सितम्बर को पूरी से नहीं चलेगी।
आंशिक रद्द गाडियाँ :-
12105 मुम्बई गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस जो दिनांक 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक मुम्बई से रवाना होने वाली है, नागपूर तक ही चलाई जाएगी आगे नागपूर से गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। उसी तरह 12106 गोंदिया मुम्बई विदर्भ एक्स्प्रेस जो दिनांक 31 अगस्त से 05 सितम्बर तक गोंदिया के बजाय नागपूर से ही मुम्बई के लिए रवाना होगी।
11039 कोल्हापूर गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस जो दिनांक 30 अगस्त से 04 सितम्बर तक मुम्बई से रवाना होने वाली है, नागपूर तक ही चलाई जाएगी आगे नागपूर से गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। उसी तरह 11040 गोंदिया कोल्हापूर महाराष्ट्र एक्स्प्रेस जो दिनांक 31 अगस्त से 05 सितम्बर तक गोंदिया के बजाय नागपूर से ही मुम्बई के लिए रवाना होगी।