वन्देभारत एक्सप्रेस की, उसके अत्याधुनिक फ़ीचर्स की और उसके आरामदायी यात्रा की बात हर बार सुनने को मिलती है। लेकिन आज हम एक और सुविधा की बात आपके सामने ला रहे है, जिसे अब तक किसीने नोट नही किया है।
आपने रेलवे प्लेटफार्म औऱ रेल गाड़ी के बीच के गैप कई प्लेटफॉर्म्स पर देखे होंगे। बहुत बार यात्री हड़बड़ी में संतुलन खो देता है और उसका पैर उस गैप में चला जाता है, जिससे बहुत बडी दुर्घटना भी हो सकती है। रेल गाडीसे चढ़ते, उतरते वक्त पैरसे चप्पल खिसक जाना या यात्री सामान गिर जाना यह भी होते रहता है। निम्नलिखित नई वन्देभारत गाड़ी के पायदानों का चित्र देखिए, रेल गाड़ी में लगी सीढ़ी में प्लेटफार्म से जुड़नेवाली एक व्यवस्था दिख रही है।

चूंकि उपरोक्त चित्र वन्देभारत की उत्पादन इकाई में खींचा गया है, अतः उसके उपयोग या अतिरिक्त फीचर्स की जानकारी के लिए जब खोजा गया तो निम्नलिखित चित्र मिला जो की विदेश की रेल गाड़ी का है। लेकिन उस सुविधा का उपयोग किस तरह होगा यह समझ जरूर आ जाता है।

मित्रों, हम आशा करते है, जब भी वन्देभारत का नया रैक यात्री सेवा के लिए उपलब्ध किया जायेगा, इस उपयुक्त सुविधा की ओर सबका ध्यान अवश्य ही जायेगा। फ़िलहाल तो यह व्यवस्था ऑटोमेटिक है या मैनुअल है इसका पता हम नही लगा पाए है। 😊