12715 नान्देड़ अमृतसर सचखण्ड एक्सप्रेस का 02 सितम्बर से और 12716 अमृतसर नान्देड़ सचखण्ड एक्सप्रेस का कल दिनांक 03 सितम्बर से मार्ग परिवर्तन हो रहा है। यह गाड़ियाँ अब निम्नलिखित टाइमटेबल के अनुसार चंडीगढ़ स्टेशन के बजाय, अम्बाला, राजपुरा सरहिन्द होकर चलेगी।
