बल्हारशाह – इटारसी ग्रैंड ट्रंक रेल मार्ग के मध्य रेल CR खण्ड पर 64 जोड़ी गाड़ियोंकी गति 130 kmph तक बढाई जाएगी। इससे अब बल्हारशाह – नई दिल्ली तक लगभग सभी LHB कोचों की संरचना वाली गाड़ियाँ अपने रेल मार्ग की उच्चतम गति 130 kmph से दौड़ेगी। हालाँकि LHB डिब्बों की गतिसीमा 200 kmph तक अनुमतिपात्र है।

उपरोक्त पत्र अनुसार गाड़ियोंकी गति बढनेसे 01 अक्टूबर से जारी की जानेवाली समयसारणी में व्यापक बदलाव होने की सम्भावना को पुष्टि मिलती है। गौरतलब यह है, की इससे गाड़ियोंके प्रारम्भिक प्रस्थान एवं गन्तव्य स्टेशन के पोहोंचने के समय यात्री सुविधानुसार रह पाएंगे या नही यह देखने की बात रहेगी और रेल प्रशासन इस बात की कितनी जोखिम उठाता है यह भी देखने लायक रहेगा। चूंकि गाड़ियोंके प्रारम्भ/गन्तव्य के समयपर यात्रिओंकी गाड़ियोंके उपयोग का स्तर कम ज्यादा होते रहता है। शून्याधारित समयसारणी के लागू करने में भी यही सबसे बड़ी दिक्कत आ रही है। वह समयसारणी यात्रिओंके दिनक्रम हितों को बड़ी ही चोट पहुंचा रही है।