निम्नलिखित पत्रानुसार यह पता चलता है, “वन्देभारत एक्सप्रेस” का स्लीपर वर्जन कंसेप्ट रेलवे बोर्ड की मंजूरी के लिए भेजा गया है। जिसमे 5 वातानुकूलित थ्री टियर, 4 वातानुकूलित टू टियर और 1 वातानुकूलित प्रथम वर्ग ऐसे कुल 10 कोच रहेंगे। आशा करते है, स्लीपर वन्देभारत भी जल्द ही यात्री सेवा में रुजुवात करे।
