राजस्थान वासियोंके लिए बड़ी खुशखबर है। मुम्बई के दादर से भगत की कोठी के बीच एक नई त्रिसाप्ताहिक यात्री सेवा शुरू किए जाने की घोषणा हुई है।
14807 भगत की कोठी दादर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस 25 सितम्बर से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एव रविवार को चलेगी, वापसीमे 14808 दादर भगत की कोठी त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 26 सितम्बर से प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को रवाना होगी। उक्त गाड़ी की संरचना में 2 एसएलआर, 4 द्वितिय श्रेणी, 7 स्लीपर, 4 वातानुकूल थ्री टियर, 1 टू टियर वातानुकूल कोच रहेंगे। गाड़ी का मार्ग समदड़ी, भीलड़ी, मेहसाणा, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत होकर रहेगा। गाड़ी की संक्षिप्त समयसारणी निम्नलिखित पत्रक में आई है और विस्तृत समयोंके लिए थोड़ा सा इंतजार!

आगे खबर यह भी 14021/22 दिल्ली जयपुर दिल्ली सैनिक एक्सप्रेस के गाड़ी क्रमांक में 06 जनवरी 2023 से बदल होने जा रहा है। यह गाड़ी अब उपरे के स्वामित्व में जाने से इसका गाड़ी क्रमांक 19701 जयपुर दिल्ली एवं 19702 दिल्ली जयपुर सैनिक एक्सप्रेस ऐसे होने जा रहा है।
