Uncategorised

यात्रीगण ध्यान दीजिए; पुणे की ओर यात्रा करने वाली कुछ रेलगाड़ियां आनेवाले दिनोंमें रद्द रहेंगी

सोलापुर मन्डल के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के चलते काष्टी और बेलवंडी स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कार्य के वजह कुछ गाडीयों का निरस्तीकरण किया जा रहा है!

1) 22117 पुणे – अमरावती वातानुकूल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस दि. 21 और 28 सितंबर 2022 को रद्द रहेगी!

2) 22151 पुणे – काजीपेठ साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस दि.23 और 30 सितंबर 2022 को रद्द रहेगी!

3) 22139 पुणे – अजनी हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस दि.17 और 24 सितंबर 2022 को रद्द रहेगी!

4) 22123 पुणे – अजनी वातानुकूल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस दि. 23 और 30 सितंबर 2022 को रद्द रहेगी!

5) 11041 दादर – साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस.(सप्ताह में 4 दिन) दि.17 सितंबर 2022 से 08 अक्तुबर 2022 को रद्द रहेगी!

6) 11042 साईनगर शिर्डी – दादर एक्सप्रेस (सप्ताह में 4 दिन) दि.18 सितंबर 2022 से 09 अक्तुबर 2022 तक रद्द रहेगी!

यह सारी सूचनाएं पुणे मण्डल प्रबन्धक की ट्वीट से संकलित की गई है। ग़ौरतलब यह है, संबंधित मार्ग पर आरक्षण करनेवाले यात्रिओंने रेलवे के टिकट बुकिंग साइट पर कई गाड़ियाँ रद्द दिखाई देने की पूछताछ की तब जाकर यह पता चल रहा है। रेलवे ने अभीतक इसकी अधिकृत सूचना जारी नही की है। हाल ही में हमने “भरोसा खोती भारतीय रेल” शीर्षक वाले ब्लॉग में रेल प्रशासन द्वारा यात्रिओंके प्रति इस तरह की बेदरकारी बरतने की व्यथा रखी थी।

महीनों पहले आरक्षण करनेवाले यात्रिओंपर, जब रेल विभाग इस तरह बिना किसी अग्रिम सूचना के गाड़ियाँ रद्द कर देता है तब कितनी बुरी बीतती है? ऐन वक्त पर उस यात्री को अपनी यात्रा निश्चित ही रद्द करनी पड़ती है या अन्य यातायात का सहारा लेना पड़ता है। कोई अनहोनी घटना के चलते रेल मार्ग बाधित हो और यात्री गाड़ियाँ बन्द करनी पड़े तब तो ठीक है मगर रेल अनुरक्षण, रेल विकास कार्य के लिए रद्दीकरण का निर्णय इस तरह आननफानन में किस तरह लिया जा सकता है यह समझ के परे है।

एक परिवार के साथ लगभग 3 माह पूर्व आरक्षण किये हुए यात्री ने उसकी गाड़ी रद्द की सूचना देख अपना माथा पिट लिया और अब वह इस कदर चिंतित है, की अबकी बार दुर्गा पूजा के लिए उसका परिवार शायद ही अपने गाँव जा पायेगा।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s