दिनांक 20 जनवरी 2023 से कोंकणकन्या सामान्य एक्सप्रेस नही रह जायेगी, इसे सुपरफास्ट एक्सप्रेस बनाया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नही जो यात्रा समय लगभग 13 घंटे का था वह घटकर तकरीबन 10 घण्टे और 40 मिनट का रह जायेगा। 10111 मुम्बई मडगांव एक्सप्रेस का गाड़ी क्रमांक बदलकर 20111 और 10112 का 20112 होने जा रहा है। समयसारणी के बदलाव के लिए निम्नलिखित परिपत्रक देखें।

