लगातार दपुमरे में गाड़ियाँ रद्द की जा रही है। यात्रिओंके हाल बेहाल हो रहे है और परेशानी ऐसी की रेल ब्लॉक के लिए कोई अग्रिम खबर नही दी जा रही है। सूरतेहाल यह है, की कई यात्री अपने अग्रिम रेल यात्रा आरक्षण को लेकर बेहद चिंतित हुए जा रहे है। रेल प्रशासन का अब बिल्कुल ही भरोसा नही रहा की जाने कब रेल गाड़ियाँ रद्द कर दें? सामने त्यौहार है, शादियोंका मौसम भी आ रहा है और कई लोग जो अपनी बारातोंका नियोजन रेल आरक्षण से करने वाले थे अब सड़क मार्ग की सोच रहे है। हम पहले भी हमारे ब्लॉग ” भरोसा खोती भारतीय रेल” यह बात जता चुके है। किसी सार्वजनिक यातायात व्यवस्था के लिए यह बेहद नकारा बात है की आये दिन वह अपनी सेवाएं रद्द कर देता है।
दपुमरे SECR रेल क्षेत्र मुम्बई – हावड़ा मार्ग का बेहद अहम हिस्सा है। यह बात है, की तीसरी, चौथी लाइन के विकास हेतु यह ब्लॉक लिए जा रहे है, मगर यात्रिओंकी परेशानी के बारे में थोड़ा तो विचार कीजिये! महीनों पहले आरक्षण कर चुका वह यात्री ऐन समय गाड़ी रद्द होती है तो कहाँ जाए, कैसे और किससे पूछे? सामने पश्चिम बंगाल राज्य में दुर्गापूजा का महापर्व है। देशभर से लोग अपने गाँव की ओर जाने के लिए महीनों पहले आरक्षण करते है, छुट्टियां लेते है अब वह क्या करें? लम्बी दूरी की यात्रा के लिए सर्वसाधारण यात्री रेल यातायात को ही प्राधान्य देता है। अब रद्द गाड़ियोंकी सूची देखेंगे तो यात्री अपना सर ही ना पिट लेंगे?
सम्पूर्ण रद्द गाड़ीया :- तिथियों का उल्लेख गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान की तिथि अर्थात JCO के अनुसार किया गया है। सटीक एवं अद्यतन जानकारी हेतु रेल्वे की हेल्पलाइन 139 या रेल्वे की अधिकृत वेबसाइट, ऐप का उपयोग करें।
1: 12129/30 पुणे हावड़ा पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस दिनांक 21/9 से 28/9 तक
2: 18109/10 टाटानगर इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 22/9 से 01/10 तक
3: 12809/10 मुम्बई हावड़ा मुम्बई मेल दिनांक 21/9 से 28/9 तक
4: 18113/14 टाटानगर बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 21/9 से 29/9 तक
5: 12859/60 मुम्बई हावड़ा मुम्बई गीतांजलि एक्सप्रेस दिनांक 21/9 से 29/9 तक
6: 18029/30 लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 21/9 से 28/9 तक
7: 18477/78 पुरी योगनगरी ऋषिकेश पुरी कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 21/9 से 28/9 तक
8: 13287/88 दुर्ग राजेन्द्र नगर दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 21/9 से 29/9 तक
9: 08861/62 गोंदिया झारसुगुड़ा गोंदिया विशेष मेमू एक्सप्रेस दिनांक 21/9 से 29/9 तक
10: 12261/62 मुम्बई हावड़ा मुम्बई दुरांतों एक्सप्रेस दिनांक 23/9 से 29/9 तक
11: 12221/22 पुणे हावड़ा पुणे दुरांतों एक्सप्रेस दिनांक 22/9 से 01/10 तक
12: 22845/46 पुणे हटिया पुणे एक्सप्रेस दिनांक 23/9 से 28/9 तक
13: 12879/80 लोकमान्य तिलक टर्मिनस भुभनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 22/9 से 01/10 तक
14: 17007/08 सिकंदराबाद दरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 24/9 से 30/9 तक
15: 20827/28 जबलपुर सांतरागाछी जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 21/9 से 29/9 तक
16: 20822 संत्रागाछी पुणे एक्सप्रेस दिनांक 24/9 को और 20821 पुणे सांतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 26/9 को रद्द रहेगी
17: 12905/06 पोरबन्दर शालीमार पोरबन्दर एक्सप्रेस दिनांक 21/9 से 01/10 तक
18: 22905 ओखा शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 25/9 को और 22906 शालीमार ओखा एक्सप्रेस दिनांक 27/9 को रद्द रहेगी
19: 13425 मालदा सूरत एक्सप्रेस दिनांक 24/9 को और 13426 सूरत मालदा एक्सप्रेस दिनांक 26/9 को रद्द रहेगी
20: 12151/52 लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 21/9 से 30/9 तक
21: 22830 शालीमार भुज एक्सप्रेस दिनांक 24/9 को और 22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 27/9 को रद्द रहेगी
22: 12767 नांदेड संत्रागाछी एक्सप्रेस दिनांक 26/9 को और 12768 संत्रागाछी नांदेड एक्सप्रेस दिनांक 28/9 को रद्द रहेगी
23: 22512 कामाख्या लोकमान्य तिलक टर्मिनस वातानुकूल एक्सप्रेस दिनांक 24/9 को और 22511 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामाख्या वातानुकूल एक्सप्रेस दिनांक 27/9 को रद्द रहेगी
24: 22843 बिलासपुर पटना एक्सप्रेस दिनांक 23/9 को और 22844 पटना बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 25/9 को रद्द रहेगी
25: 22894 हावड़ा साईं नगर शिर्डी एक्सप्रेस दिनांक 22/9 एवं 29/9 को और 22893 साईं नगर शिर्डी एक्सप्रेस दिनांक 24/9 एवं 01/10 को रद्द रहेगी
26: 08185/86 हटिया दुर्ग हटिया विशेश मेमू एक्सप्रेस दिनांक 22/9 से 30/9 तक
27: 20971 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 24/9 को और 20972 शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 25/9 को रद्द रहेगी
28: 17005 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस दिनांक 22/9 को और 17006 रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 25/9 को रद्द रहेगी
29: 22169 रानी कमलापति सांतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 21/9 एवं 28/9 को और 22170 सांतरागाछी रानी कमलापति एक्सप्रेस दिनांक 22/9 एवं 29/9 को रद्द रहेगी
30: 12949 पोरबन्दर सांतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 23/9 को और 12950 सांतरागाछी पोरबन्दर एक्सप्रेस दिनांक 25/9 को रद्द रहेगी
31: 12101/02 लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस दिनांक 23/9 से 30/9 तक
32: 22866 पुरी लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 27/9 को और 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस पुरी एक्सप्रेस दिनांक 29/9 को रद्द रहेगी
33: 20807 विशाखापट्टनम अमृतसर हीराकुड एक्सप्रेस दिनांक 23/9, 25/9 एवं 27/9 को और 20808 अमृतसर विशाखापट्टनम हीराकुड एक्सप्रेस दिनांक 24/9, 25/9 एवं 28/9 को रद्द रहेगी


इसके अलावा 17321 वास्को जसीडीह दिनांक 23/9 और 17322 जसीडीह वास्को दिनांक 26/9 को अपने नियमित मार्ग सिकंदराबाद, काजीपेट, बलहारशाह, गोंदिया, बिलासपुर, जारसुगुड़ा के स्थान पर सिकंदराबाद, गुन्टूर, विजयवाड़ा, दुववाड़ा, भूबनेश्वर, झारसुगुड़ा होकर चलेगी।