परिपत्रक में उल्लेख की गई तिथियां गाडीके प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि है अर्थात JCO जर्नी कमिन्स ऑन
रद्द गाड़ियाँ :-
1: 12120 अजनी अमरावती इंटरसिटी दिनांक 25 एवं 26 सितम्बर को नही चलेगी।
2: 12119 अमरावती अजनी इंटरसिटी दिनांक 26 एवं 27 सितम्बर को नही चलेगी।
3: 11121 भुसावल वर्धा एक्सप्रेस दिनांक 24 से 26 सितम्बर तक नही चलेगी।
4: 11122 वर्धा भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 25 से 27 सितम्बर तक नही चलेगी।
5: 01373 वर्धा नागपुर विशेष मेमू 23 से 26 सितम्बर तक नही चलेगी।
6: 01374 नागपुर वर्धा विशेष मेमू 24 से 27 सितम्बर तक नही चलेगी।

अंशतः रद्द गाड़ियाँ :-
11039 कोल्हापुर गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस जो दिनांक 24 एव 25 को कोल्हापुर से चलेगी और दिनांक 25 एवं 26 को वर्धा स्टेशन पर समाप्त कर दी जाएगी।
11040 गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस जो दिनांक 26 एव 27 को गोंदिया से चलने वाली थी बजाय उसके यह गाड़ी दिनांक 26 एवं 27 को ही वर्धा स्टेशन से कोल्हापुर की ओर रवाना होगी।

मार्ग परिवर्तन कर चलनेवाली गाड़ियाँ :- मार्ग पर चलनेवाली उपरोक्त पार्सल गाड़ियाँ दिनांक 25 सितम्बर को बडनेरा नरखेड़ होकर नागपुर मार्ग से परिचालित की जाएगी।