मित्रों, मुम्बई हैदराबाद मुम्बई एक्सप्रेस स्पीड अप की जा रही है। निम्नलिखित परिपत्रक में नियमित और 01 अक्टूबर से नियोजित दोनोंही समयसारणी दर्शायी गयी है। 22731 हैदराबाद मुम्बई सुपरफास्ट की समयोंमें हैदराबाद से वाड़ी तक बदलाव है और 22732 मुम्बई हैदराबाद सुपरफास्ट में पुणे से हैदराबाद के बिच समय बदलाव शुरू हो जाते है।

