Uncategorised

पुणे – मनमाड मार्गपर लम्बा रेल ब्लॉक ; महाराष्ट्र एक्सप्रेस सहित 32 गाड़ियोंके कई फेरे रद्द होंगे। कुछ गाड़ियाँ मार्ग परिवर्तन कर चलेंगी।

पुणे – मनमाड के बीच काष्टी से बेलवंडी के बीच का करीबन 25 किलोमीटर मार्ग में रेल दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए समय समय पर गाड़ियोंको रद्द/विलम्बित करना या मार्ग बदलकर चलाना पड़ेगा। रेल प्रशासन ने इसके लिए निम्नलिखित सूचना जारी की है।

रद्द गाड़ियाँ : – परिपत्रक में गाड़ियोंके सामने तिथियोंका उल्लेख JCO अर्थात गाड़ी के प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि यह है।

22124 अजनी पुणे वातानुकूल एक्सप्रेस दिनांक 04, 11 और 18 अक्टूबर को नही चलेगी।

22123 पुणे अजनी वातानुकूल एक्सप्रेस दिनांक 07, 14 और 21 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

22117 पुणे अमरावती दिनांक 05, 12 एवं 19 अक्टूबर को और वापसीमे 22118 अमरावती पुणे एक्सप्रेस दिनांक 06, 13, एवं 20 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

12114 नागपुर पुणे गरीब रथ दिनांक 04, 07, 09, 11, 14, एवं 16 अक्टूबर को रद्द रहेगी और वापसीमे 12113 पुणे नागपुर गरीब रथ दिनांक 05, 08, 10, 12, 15, एवं 17 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

22139 पुणे अजनी वातानुकूल एक्सप्रेस दिनांक 08 एवम 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी और वापसीमे 22140 अजनी पुणे वातानुकूल एक्सप्रेस दिनांक 09 एवम 16 अक्टूबर को नही चलेगी।

22141 पुणे नागपुर वातानुकूल एक्सप्रेस दिनांक 06 एवम 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी और वापसीमे 22142 नागपुर पुणे वातानुकूल एक्सप्रेस दिनांक 07 एवम 14 अक्टूबर को नही चलेगी।

11409 पुणे निजामाबाद डेमू दिनांक 17, 18, एव 19 अक्टूबर को नही चलेगी और वापसीमे 11410 निजामाबाद पुणे डेमू दिनांक 18, 19 एव 20 अक्टूबर को नही चलेगी।

11039 कोल्हापुर गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस दिनांक 04 से 18 अक्टूबर तक और 11040 गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस दिनांक 06 से 20 अक्टूबर तक पूर्णतयः रद्द रहेगी।

11041 दादर शिर्डी एक्सप्रेस दिनांक 04, 05, 06 08, 11, 12, 13, 15 अक्टूबर को और 11042 शिर्डी दादर एक्सप्रेस दिनांक 05, 06, 07, 09, 12, 13, 14 एव 16 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

01136/35 पुणे/दौंड – भुसावल – दौंड/पुणे विशेष मेमू दोनोंही दिशाओंमें दिनांक 06 और 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

02132 जबलपुर पुणे विशेष 09 एवम 16 अक्टूबर को और 02131 पुणे जबलपुर विशेष 10 एव 17 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

01922 झांसी पुणे विशेष 05 एवम 12 अक्टूबर को और 01921 पुणे झांसी विशेष 06 एव 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

22172 रानी कमलापति पुणे हमसफ़र दिनांक 08 एवम 15 अक्टूबर को और 22171 पुणे रानी कमलापति हमसफर दिनांक 09 एव 16 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

12135 पुणे नागपुर एक्सप्रेस दिनांक 04, 06, 09, 11, 13, एवं 16 अक्टूबर को रद्द रहेगी और वापसीमे 12136 नागपुर पुणे एक्सप्रेस दिनांक 05, 08, 10, 12, 15, एवं 17 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

12849 बिलासपुर पुणे एक्सप्रेस दिनांक 06 एवम 13 अक्टूबर को और 12850 पुणे बिलासपुर एक्सप्रेस 07 एव 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

17630 नान्देड़ पुणे एक्सप्रेस दिनांक 16 एवम 17 अक्टूबर को और 17629 पुणे नान्देड़ एक्सप्रेस 17 एव 18 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

22151 पुणे काजिपेट एक्सप्रेस दिनांक 07 एव 14 अक्टूबर को नही चलेगी और वापसीमे 22152 काजिपेट पुणे एक्सप्रेस दिनांक 09 एव 16 अक्टूबर को नही चलेगी।

निम्नलिखित गाड़ियाँ रिशेड्यूल की जाएगी। यात्रिओंसे निवेदन है, रेलवे हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें।

निम्नलिखित 9 गाड़ियोंका मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s