राजधानी आते आते अब सुपरफास्ट और वह भी साप्ताहिक आ रही है। खैर, नई तो नई ही गाड़ी होती है और आगे आशा भी बन्धी रहेगी की फेरे बढ़ाये जाएंगे।
दूसरा चक्कर मार्ग का था। हुबली, धारवाड़, मिरज, पुणे, मनमाड, भुसावल, भोपाल होते हुए निजामुद्दीन जाने का और पुरजोर मांग थी विजयपुरा, बागलकोट की ओरसे चलाने की। आखिरकार रूट, मार्ग तय हुवा और गाड़ी गदग, बदामी, बागलकोट, विजयपुरा, सोलापुर, दौंड, मनमाड़, भुसावल याने सोलापुर से निजामुद्दीन तक कर्नाटक एक्सप्रेस के मार्ग को अपनाएगी।
चलिए, देख लेते है समयसारणी।

20657 हुबली हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 14 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को निजामुद्दीन की ओर बढ़ेगी और वापसीमे 20658 हज़रत निजामुद्दीन हुबली साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 16 से प्रत्येक रविवार को निजामुद्दीन से हुबली की ओर प्रस्थान करेगी।
गाड़ी की संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल 2 टियर, 03 वातानुकूल 3 टियर, 10 स्लीपर क्लास, 02 द्वितीय श्रेणी साधारण, 02 जनरेटर कार/एसएलआर, 01 पेंट्रीकार, 01 पार्सल कुल 22 कोच

वैसे 11 अक्टूबर को माननीय रेल मंत्री जी 07385 हुबली हज़रत निजामुद्दीन विशेष को हुबली से दोपहर 15:00 को हरी झंडी दिखाएंगे।