भुसावल – नागपुर मार्ग पर बडनेरा के पास मालखेड़, टिमटाला के बीच मालगाड़ी के लगभग 30 डिब्बे बेपटरी हो गए। दोनोंही रेल मार्ग अवरुद्ध है और उन्हें फिर सुव्यवस्थित करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पहले ही इस मार्ग की कई यात्री गाड़ियाँ 16 दिन का सोलापुर मण्डल के दोहरीकरण वाले रेल ब्लॉक और दपुमरे के रेल तिहरीकरण वाले रेल ब्लॉकों से बेहाल थी और उसमे यह मालगाड़ी का बेपटरी होना फिर इस मार्ग की यात्री गाड़ियोंकी समयसारणी को बदहाल कर देगा। खैर, रेल यात्रिओंके लिए परिपत्रक जारी किये जा रहे जो मार्ग की हालिया स्थिति बताएंगे।

