यात्रीगण कृपया ध्यान दें…..
यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए
07651/07652 जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 26 अक्टूबर, 2, 9, 16, 23 व 30 नवम्बर,2022 को जालना से छपरा के लिए तथा 28 अक्टूबर, 4, 11, 18 व 25 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर,2022 को छपरा से जालना के लिए किया गया है।
उद्धाटन विशेष गाड़ी दिनांक 26 अक्टूबर को चलेगी।


इसके बाद प्रत्येक फेरे उपनिर्देशित तिथियोंके अनुसार चलेंगे और दोनों ओरसे समयसारणी निम्नलिखित अनुसार रहेगी।


जालना – तिरुपति – जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी
07414 जालना तिरूपति 30 अक्टूबर से 04 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी और वापसीमे 07413 तिरुपति जालना विशेष 01 नवम्बर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। समयसारणी निम्नलिखित अनुसार रहेगी।

