20607/08 एम वी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल से बंगालुरु होते हुए मैसुरु के बीच चलाई जाएगी। यह रेलगाड़ी दोनोंही ओर से बुधवार छोड़कर सप्ताह के बाकी छह दिनोंमें चलेगी। हालांकि यह प्रस्तावित समयसारणी है और वक्त रहते इसमे कुछ बदलाव भी किये जा सकते है। वैसे 10 नवम्बर से इस गाड़ी को परिचालित किये जाने की संभावना है।
