लम्बे अंतराल के बाद एक बार फिर से उदयपुर – अहमदाबाद सीधी रेल सम्पर्क से जुड़ने जा रहा है। यह लाइन अब ब्रॉड गेज वाली है जो देश भर के प्रमुख रेल मार्गों से उदयपुर को अहमदाबाद होकर जोड़ रही है। देश के माननीय प्रधानमंत्री विशेष रेलगाडी के जरिए इस मार्ग का उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन विशेष गाड़ियाँ : 09609 उदयपुर सिटी आसरवा एकल विशेष और 09477 आसरवा उदयपुर सिटी एकल विशेष


नियमित सेवाएं :
19703/04 उदयपुर सिटी आसरवा उदयपुर सिटी एक्सप्रेस दिनांक 01 नवम्बर से प्रतिदिन


12981/82 जयपुर आसरवा जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 01 नवम्बर से प्रतिदिन


आसरवा यह उदयपुर – अहमदाबाद रेल मार्ग पर अहमदाबाद से लगभग 4 किलोमीटर पूर्व स्थित है। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर बुनियादी निर्माण जारी है, जिसके पूर्णत्वता के पश्चात यह गाड़ियाँ सीधे अहमदाबाद जंक्शन से जोड़ी जा सकती है।