मध्य रेल CR के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफार्म क्रमांक 10, 11, 12 और 13 का विस्तार किया जा रहा है। इसके चलते इन प्लेटफार्म से परिचालित किये जाने वाली यात्री गाड़ियोंमे मरे प्रशासन दो महिने के लिए निम्नलिखित बदलाव करने जा रही है।
11140 गदग मुम्बई एक्सप्रेस जो गदग से दिनांक 07 नवम्बर को मुंबई के लिए रवाना होगी, दादर स्टेशन तक ही जाएगी। दादर से मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच रद्द रहेगी। यह टर्मिनल का बदलाव दो महीने तक जारी रहेगा।
02102/01 मनमाड़ मुम्बई मनमाड़ गोदावरी विशेष अब प्रतिदिन की जगह सप्ताह में छह दिन ही चलाई जाएगी। यह गाड़ी दिनांक 10 नवम्बर से 12 जनवरी 2023 तक, दोनोंही दिशाओंसे प्रत्येक गुरुवार के दिन रद्द रहेगी। साथ ही दिनांक 11 नवम्बर से 05 जनवरी तक दादर से मनमाड़ के बीच ही चलाई जाएगी।
विस्तृत परिपत्रक अंग्रेजी में जोड़ा गया है।
