जबलपुर और भोपाल मण्डल के मलखेड़ी – गुना खंड, मालखेड़ी – महादेवखेड़ी के लगभग 8 किलोमीटर के बीच रेल दोहरीकरण चालू करने के संबंध में मालखेड़ी और करोद स्टेशनों के प्री एनआई/एनआई के दौरान ट्रेनों का रद्दीकरण और मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है।

रद्द गाड़ियोंकी सूची :- निम्नलिखित सूची में बाधित गाड़ियोंके क्रमांक और उनके प्रारम्भिक स्टेशन से गन्तव्य स्टेशन का नाम दिया गया है। साथ ही अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि JCO दी गयी है।


परावर्तित मार्ग से चलाई जानेवाली गाड़ियाँ :-
