20489/90 बाड़मेर जयपुर बाड़मेर प्रतिदिन एक्सप्रेस 14 नवम्बर 2022 से, सप्ताह में पाँच दिन मथुरा तक विस्तारित की जा रही है। इस तरह का निर्णय रेल बोर्ड से लिया गया है।
चूँकि इस निर्णयपर कार्यवाही करने की जिम्मेदारी सम्बंधित क्षेत्रीय रेलवे, मण्डलों की रहेगी तो वह आगे इस बारे में विस्तृत परिपत्रक निकालकर बाड़मेर – जयपुर के बीच जो गाड़ी दो दिन चलेगी उसका अलग गाड़ी क्रमांक इत्यादि जाहिर करेगी। फ़िलहाल आप रेल बोर्ड से जारी हुई सूचना देखिए।
