दपुमरे के नागपुर मण्डल में, नागपुर – हावडा मार्ग की बहुतसी गाड़ियाँ सालवा रेल ब्लॉक के चलते अस्तव्यस्त रहनेवाली है। गौरतलब यह है, इस बार ब्लॉक की अवधि दिनांक 06 से 09 नवम्बर मात्र 4 दिनोंकी होने से यात्री गाड़ियाँ देरीसे से चलने आफ़त ज्यादा लम्बी नही खिंचेगी।

पूर्णतः रद्द गाड़ियाँ :- परिपत्रक में उल्लेखित तिथियां JCO अर्थात गाड़ियोंके प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि रहेगी।
18240 इतवारी कोरवा शिवनाथ एक्सप्रेस दिनांक 06 एवं 08 को नही चलेगी वापसीमे 18239 कोरबा इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस दिनांक 07 एवं 09 नवम्बर को रद्द रहेगी।
12855/56 बिलासपुर इतवारी बिलासपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस दोनोंही दिशाओंसे दिनांक 08 और 09 को रद्द रहेगी।
11754 रेवा इतवारी त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05 एवं 07 नवम्बर को और वापसीमे 11753 इतवारी रेवा त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 06 एवं 08 नवम्बर को रद्द रहेगी।
08741/42 दुर्ग गोंदिया दुर्ग मेमू विशेष दिनांक 07, 08, 09 नवम्बर को दोनोंही दिशाओंसे रद्द रहेगी।
08743/44 गोंदिया इतवारी गोंदिया मेमू विशेष दिनांक 07, 08, 09 नवम्बर को दोनोंही दिशाओंसे रद्द रहेगी।
08267 रायपुर इतवारी मेमू विशेष दिनांक 06, 07, 08 नवम्बर को और वापसीमे 08268 इतवारी रायपुर मेमू विशेष दिनांक 07, 08, 09 नवम्बर को रद्द रहेगी।
08281/82 इतवारी गोंदिया मेमू विशेष दिनांक 07, 08, 09 नवम्बर को दोनोंही दिशाओंसे रद्द रहेगी।
08212 बिलासपुर कोरबा विशेष 07 एवं 09 नवम्बर को रद्द रहेगी।

अंशतः रद्द गाड़ियाँ :-
12105 मुम्बई गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस JCO दिनांक 06, 07 एवं 08 को मुम्बई से निकलकर नागपुर तक ही चलेगी वापसीमे 12106 गोंदिया मुम्बई विदर्भ एक्सप्रेस JCO दिनांक 06, 07 एवं 08 को बजाय गोंदिया, नागपुर से अपनी मुम्बई यात्रा शुरू करेगी।
11039 कोल्हापुर गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस JCO दिनांक 08, 09 एवं 10 को कोल्हापुर से निकलकर नागपुर तक ही चलेगी वापसीमे 11040 गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस JCO दिनांक 08, 09 एवं 10 को बजाय गोंदिया, नागपुर से अपनी कोल्हापुर यात्रा शुरू करेगी।
18109 टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस JCO दिनांक 06, 07, 08 को और 18110 इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस JCO दिनांक 07, 08, 08 नवम्बर को टाटानगर से गोंदिया के बीच ही परिचालित होगी। यह गाड़ी निर्देशित दिनोंमें गोंदिया से इतवारी के बीच रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तन कर चलनेवाली गाड़ियाँ :-
20843 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस JCO दिनांक 07 एवं 08 नवम्बर को अपने नियमित मार्ग से न चलकर बिलासपुर, कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर भोपाल व आगे नियमित मार्ग से भगत की कोठी की ओर चलेगी।
20846 बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस JCO दिनांक 06 एवं 08 नवम्बर को इटारसी से आगे अपने नियमित मार्ग से न चलकर इटारसी, जबलपुर, कटनी होकर बिलासपुर की ओर चलेगी।
18238 अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस JCO दिनांक 05, 06 एव 07 को झाँसी, सागर, कटनी मुरवाड़ा होकर चलेगी। वापसीमे 18237 बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस JCO दिनांक 07, 08 एव 09 को कटनी मुरवाड़ा, सागर, झाँसी होकर चलेगी।
12262 हावडा मुम्बई दुरन्तो एक्सप्रेस JCO दिनांक 07, 08 एव 09 को बिलासपुरसे मार्ग परिवर्तन कर कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा होकर भुसावल आएगी और आगे अपने नियमित मार्ग से मुम्बई की ओर चलेगी। वापसीमे 12261 मुम्बई हावडा दुरन्तो एक्सप्रेस JCO दिनांक 06, 07 एव 08 को भुसावल से मार्ग परिवर्तन कर खण्डवा, इटारसी, जबलपुर कटनी होकर बिलासपुर से आगे नियमित मार्ग से हावडा की ओर चलेगी।
12221 पुणे हावडा दुरन्तो एक्सप्रेस JCO दिनांक 07 को पुणे से निकल, भुसावल से मार्ग परिवर्तन कर खण्डवा, इटारसी, जबलपुर कटनी साऊथ होकर बिलासपुर से आगे नियमित मार्ग से हावडा की ओर चलेगी।
18030 शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस JCO दिनांक 06, 07 एव 08 को बिलासपुरसे मार्ग परिवर्तन कर कटनी साऊथ, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा होकर भुसावल आएगी और आगे अपने नियमित मार्ग से मुम्बई की ओर चलेगी। वापसीमे 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार एक्सप्रेस JCO दिनांक 06, 07 एव 08 को भुसावल से मार्ग परिवर्तन कर खण्डवा, इटारसी, जबलपुर कटनी होकर बिलासपुर से आगे नियमित मार्ग से हावडा की ओर चलेगी।

