भुसावल – जलगाँव के बीच 4 थी रेल लाइन भादली स्टेशन के RRI से जोड़ने का तकनीकी कार्य करने हेतु यह रेल ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के चलते निम्नलिखित 18 गाड़ियाँ रद्द और 9 गाड़ियोंका परिचालन, समयसारणी से अलग नियंत्रित किया जाएगा।

पूर्णतः रद्द गाड़ियाँ :- परिपत्रक में उल्लेखित JCO का अर्थ है जर्नी कमिन्स ऑन अर्थात गाडीके प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि
6 जोड़ी कम अंतर की गाड़ियोंके अलावा दिनांक 07/11/22 की 12112 अमरावती मुम्बई, वापसीमे 08/11 की 12111 मुम्बई अमरावती, 08/11/22 की पुणे भुसावल पुणे दोनोंही ओरसे, 08/11/22 की 12114 नागपुर पुणे ग़रीब रथ और वापसीमे दिनांक 09/11/22 की 12113 पुणे नागपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द की गई है।

निम्नलिखित 9 गाड़ियोंको निर्देशित स्टेशनोंपर रोककर, नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
