भारतीय रेल के परिचालन में पश्चिमी क्षेत्रीय रेल में खासकर कोंकण रेलवे में मॉनसून और उत्तरी क्षेत्रीय रेल में सर्दियों के मौसम में यात्री गाड़ियोंकी अवस्था बदल जाती है। कोंकण रेलवे में मॉनसून के 4 – 5 महीने समयसारणी ही अलग बनाई गई है तो उत्तरी क्षेत्र में, सर्दियों में कोहरे के कारण कई गाड़ियाँ रद्द, उनके फेरोमे कमी या आँशिक रद्दीकरण कीया जाता है।
उत्तरी क्षेत्र में आने वाले 3 महीने निम्नलिखित गाड़ियोंका परिचालन समझ लीजिए।
सम्पूर्ण रद्द की गई गाड़ियाँ :-




फेरों में कमी या आंशिक रद्द की गई गाड़ियाँ




