यात्रीगण से निवेदन है, गाड़ी क्रमांक, स्टेशनोंके बीच चलती है उसका ब्यौरा और प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि अर्थात JCO के साथ सूची का परिपत्रक दे रहे है अपनी रेल यात्रा का उचित नियोजन उक्त परिपत्रानुसार करें।
दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में यह ब्लॉक रहने वाला है। 12136/35 नागपुर पुणे नागपुर एक्स, 12114/13 नागपुर पुणे नागपुर गरीबरथ एक्स, 11026/25 पुणे भुसावल पुणे हुतात्मा, 12140/39 सेवाग्राम एक्सप्रेस, इगतपुरी भुसावल इगतपुरी एक्सप्रेस, 22937/38 राजकोट रीवाँ राजकोट एक्सप्रेस, नंदुरबार भुसावल नंदुरबार एक्सप्रेस, 20925/26 सूरत अमरावती सूरत इन्टरसिटी, 22137/38 अहमदाबाद नागपुर अहमदाबाद प्रेरणा एक्सप्रेस यह गाड़ियाँ बाधित रहेंगी।



18 गाड़ियाँ मार्ग परिवर्तन कर चलाई जाएगी।
