Uncategorised

महापरिनिर्वाण दिवस को मद्देनजर रखते हुए, जलगाँव यार्ड रिमॉडलिंग के कारण रद्द की गई अमरावती मुम्बई अमरावती और विदर्भ एक्सप्रेस की बहाली की गई।

जलगांव यार्ड रिमॉडलिंग के कारण रेलवे ने जो ट्रेनें रद्द की थी, यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित ट्रेनों को बहाल कर दिया है। विवरण इस प्रकार हैं:

रद्द की गई ट्रेनों की बहाली
12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 5.12.2022
12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 6.12.2022
12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ यात्रा शुरूआत दिनांक 4.12.2022
12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस यात्रा शुरूआत दिनांक 5.12.2022

इसके अलावा एक स्पेशल ट्रेन सं. 01266 नागपुर से 5.12.2022 को 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और 6.12.2022 को 10.55 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी ।
( हॉल्ट्: अजनी, सेवाग्राम, वर्धा, पुलगाँव, धामनगाँव, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, जलम्ब, मलकापुर, भुसावल, जलगाँव, चालीसगाँव, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कसारा, कल्याण और दादर).

विशेष ट्रेन संख्या 01253 दिनांक 7.12.2022 (6/7.12.2022 की मध्यरात्रि) को दादर से 00.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.55 बजे अजनी पहुंचेगी ( हॉल्ट: कल्याण, कसारा, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, चालीसगाँव , जलगाँव, भुसावल, मलकापुर, जलम्ब, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगाँव, पुलगाँव, वर्धा, सेवाग्राम).


Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s