09419 अहमदाबाद तिरुचिरापल्ली विशेष दिनांक 22 दिसम्बर से 26 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को चलेंगी और वापसी में 09420 तिरुचिरापल्ली अहमदाबाद विशेष दिनांक 25 दिसम्बर से 29 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को चलेंगी। गाड़ी की डिब्बा संरचना 1 वातानुकूल टू टियर, 5 वातानुकूल थ्री टियर, 12 स्लीपर, 4 द्वितीय श्रेणी अनारक्षित और 2 एसएलआर ऐसे कुल 24 कोच रहेंगे। यात्रीगण ध्यान रहें गाड़ी का 1.3 गुना ज्यादा रहेगा, साथ ही विशेष गाड़ियोंके नियमानुसार ‘डिस्टेंस रिस्ट्रिक्शन’ भी लागू रहेगा। समयसारणी निम्नलिखित है।


