अजमेर – सोलापुर के बीच विशेष साप्ताहिक गाड़ी जयपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, वसई रोड, पुणे, दौंड होकर चलाई जाएंगी। इस गाड़ी के पाँच फेरों के चलाए जाने की घोषणा उपरे NWR की ओरसे की गई है।
09627 अजमेर सोलापुर विशेष दिनांक 28 दिसंबर से 25 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। वापसी में 09628 सोलापुर अजमेर विशेष दिनांक 29 दिसंबर से 26 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
