04640 अमृतसर नान्देड़ विशेष दिनांक 22 और 23 दिसम्बर को रवाना होगी और वापसी में 04639 नान्देड़ अमृतसर विशेष दिनांक 23 और 24 दिसम्बर को रवाना होगी।
गाड़ी की डिब्बा संरचना में द्वितीय श्रेणी स्लीपर, वातानुकूल तृतीय और द्वितीय श्रेणी अनारक्षित इस तरह के वर्ग के कुल 20 कोचेस रहेंगे।


श्रीगंगानगर – नान्देड़ के बीच विशेष गाड़ी का एक फेरा भी प्रस्तावित है और आशा है की ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष में चलाई जानेवाली इस विशेष को अनुमति मिल जाएगी।
04737 श्रीगंगानगर नान्देड़ विशेष दिनांक 23 दिसंबर को रवाना होगी और वापसी में 04738 नान्देड़ श्रीगंगानगर विशेष दिनांक 27 दिसंबर को रवाना की जाएगी। गाड़ी की डिब्बा संरचना में द्वितीय श्रेणी स्लीपर, वातानुकूल तृतीय और द्वितीय श्रेणी अनारक्षित इस तरह के वर्ग के कुल 20 कोचेस रहेंगे।

