हाल ही संसद में चर्चा के दौरान मा. रेल मंत्री जी ने बताया, लगभग 80%रेल टिकटोंका आरक्षण ऑनलाइन तरीकेसे रेल्वे की आईआरसीटीसी के ऍप य्या वेबसाइट के जरिए की जा रही है।
आप समझ सकते है, कुल आरक्षित टिकटोंका 80% यह आँकड़ा बहुत बड़ा है। अपने देश मे जो संचार क्रांति आयी है उससे ही यह इतनी बड़ी मात्रा में सम्भव हो पाया है।
खैर, आज का हमारा विषय IRCTC एंड्रॉयड मोबाईल ऍप में हाल ही में आई अपडेट से है। यह अपडेट यूजर को बायोमेट्रिक लॉग इन करने की सुविधा प्रदान कर रही है। यह सुविधा आ जाने से आम यात्री कैप्चा से निजात पा सकता है और इसीलिए इस अपडेट को हम बेहतरीन और बहुत उपयोगी बता रहे है। वरिष्ठ नागरिक और बहुतसे ऐसे यात्री है जो बार बार कैप्चा डाल कर परेशान हो जाते है, वह हमारी बात से 100% सहमत रहेंगे।

निम्नलिखित तस्वीर देखिए, irctc के पहली स्क्रीन पर ही more के ऑप्शन में आपको बायोमेट्रिक ऑथोन्टिफिकेशन यह पर्याय मिलेगा। उसे एनेबल करते ही जिस तरह आप अपनी उंगली या अंगूठे के इम्प्रेशन से मोबाईल शुरू करते हो, उसी तरह ऍप भी लॉग इन हो जाएगा।
